वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन बनाए, जो ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड से 34 रन कम थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुल्डर की पारी के दौरान 626 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे रिकॉर्ड टूटने का मौका खत्म हो गया. मुल्डर ने कहा कि टीम के पास पर्याप्त रन थे और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज के रिकॉर्ड को न तोड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है.