वियान मुल्डर की 367 रनों की पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 236 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीती. मुल्डर ने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका छोड़ा, जिससे यह रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है. भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का टैलेंट है, लेकिन उन्हें लंबा सफर तय करना होगा.