वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के कारण रद्द कर दिया गया है. टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण शुरू हो चुका है और इसका फाइनल मुकाबला अगस्त में निर्धारित है, जिसमें दोनों टीमें प्रमुख हैं. इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, जिनमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.