एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई और अबू धाबी में 9 सितंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम 10 सितंबर को मैदान में उतरेगी. दुबई स्टेडियम की पिच में इस बार घास की परत होगी, जिससे बॉल बेहतर कैरी करेगी और बल्लेबाजी आसान होगी. पूर्व हेड क्यूरेटर टोनी हेमिंग ने बताया कि दुबई और अबू धाबी की पिचों में पाकिस्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता है