रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी नई लाल रंग की Lamborghini Urus SE कार खरीदी है जिसका नंबर प्लेट 3015 है. नंबर प्लेट 3015 रोहित के दोनों बच्चों के जन्मदिन 30 दिसंबर और 15 नवंबर पर आधारित है. रोहित की पुरानी कार का नंबर 264 था जो उनके वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर को दर्शाता था.