वसीम अकरम ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल को अपने करियर में सबसे महान माना है अकरम ने बताया कि मैलकम मार्शल ने उन्हें पहली गेंद से ही ताकत लगाने की रणनीति सिखाई थी मैलकम मार्शल ने अपने क्रिकेट करियर में 81 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले थे