विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 304 मैचों के बाद पहली बार लगातार दो पारियों में शून्य रन बनाए हैं. 2010 की त्रिकोणीय सीरीज़ में कोहली ने तीन मैचों में कुल 45 रन बनाकर औसत पंद्रह का प्रदर्शन किया था. 2021 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में कोहली का औसत आठ से कम रहा था, जो निराशाजनक था.