विजय मेहरा ने 17 साल 265 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में कम स्कोर करने के बावजूद कप्तान पॉली उमरीगर ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया. 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होकर भी विजय मेहरा ने 62 रन की साहसिक पारी खेली थी.