साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-डी मुकाबले में तंजानिया को 329 रन से हराकर इतिहास रचा साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने 108 रन और जेसन रॉवल्स ने नाबाद 125 रन की दमदार पारी खेली