जायसवाल ने पांचवें टेस्ट के अंतिम राउंड में शानदार शतकीय पारी खेली जो सीरीज में निर्णायक साबित हो सकती है जायसवाल ने केनिंग ओवल में खेले गए टेस्ट में 118 रन बनाए जो टेस्ट इतिहास का 1526वां शतक था इस शतकीय पारी में उन्होंने सौ में से 82 रन स्कवॉयर साइड के क्षेत्र से बनाए जो टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ