सूर्यकुमार को रोहित के बाद टीम इंडिया के टी-20 कप्तान बनाया गया और उन्होंने अबतक कोई सीरीज़ नहीं हारी. उन्होंने 28 मैचों में 20 से कम के औसत से 426 रन बनाए हैं जो उनके कुल टी-20 करियर से कम प्रदर्शन दर्शाता है. कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने टी-20 में अबतक कोई हार नहीं देखी है.