सुरेश रैना इंग्लैंड में इंडिया लीजेंड्स टीम के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैसे युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो शामिल हैं. रैना ने बताया कि टीम का संतुलन अच्छा है और पिछले साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.