सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेलकर अपनी फिटनेस और गेंदबाजी से वर्कलोड की धारणा तोड़ी. गावस्कर ने कहा कि काम के बोझ को लेकर झुकने पर खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. गावस्कर ने जवानों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे देश के लिए मांसपेशियों के दर्द और चोटों को भूलकर खेलते हैं.