मंधाना अपने पिता श्रीनिवास मंधाना की हालत देखने सांगली के सर्वहित अस्पताल पहुंचीं थीं, जहां माहौल गंभीर था. स्मृति ने अचानक अपने इंस्टाग्राम से शादी और सगाई से जुड़ी सारी पोस्ट हटा दीं, जिससे अटकलें तेज हो गईं. स्मृति के होने वाले पति पलाश को भी तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे अब मुंबई लौट चुके हैं.