प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 212 रन की सलामी साझेदारी की. मंधाना-प्रतिका ने एक कैलेंडर वर्ष में 1557 रन बनाए जो पुरुषों की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी से अधिक है. यह महिला वनडे विश्व कप में भारतीय सलामी बल्लेबाजों की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.