भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई 2025 से बर्मिंघम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच भारत ने 20 से 25 जून के बीच लीड्स में पांच विकेट से गंवाया था. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होने की संभावना है, स्पिनरों का योगदान महत्वपूर्ण होगा.