शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान नाइकी की बनियान पहनने पर विवाद में फंस सकते हैं गिल ने भारत की पारी की घोषणा करते समय आधिकारिक किट की जर्सी नहीं पहनी थी, जो बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है बीसीसीआई का आधिकारिक किट प्रायोजक एडिडास है, जिसने 2023 में पांच साल का कॉन्टैक्ट किया है गिल की गलती से प्रशंसकों ने चिंता जताई है कि बीसीसीआई उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करवा सकती है !