भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों की बरसात की है. शुभमन गिल ने चार पारियों में 585 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के और 63 चौके शामिल हैं, और उन्होंने कप्तानी में भारत को एजबेस्टन में पहली जीत दिलाई. इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 356 रन बनाए हैं, जिनमें 11 छक्के और 39 चौके शामिल हैं, और उन्होंने एक पारी में नाबाद 184 रन बनाए.