शुभमन गिल हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर रह गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में गिल ने कुल बारह मैचों में 69.22 की औसत से 623 रन बनाए हैं. गिल ने 208 रनों की पारी खेली जो उनके वनडे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च पारी है.