भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय और 5 रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में अय्यर को जगह नहीं मिली श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए बेटे के टीम से बाहर रहने पर नाराजगी जताई चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर ने बताया कि अय्यर का टीम में न होना टीम कॉम्बिनेशन का परिणाम है, न कि किसी की गलती