शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी को सिचुएशन का फायदा उठाकर गेंदबाजी करने की सलाह दी है जैसे जसप्रीत बुमराह करते हैं. अख्तर ने बताया कि बुमराह अपनी गेंदबाजी में एक खास रन-अप और एक्शन के कारण नंबर वन गेंदबाज हैं. शाहीन को यॉर्कर, बेस पर गेंद और बाउंसर फेंकने की कला में महारत हासिल करनी चाहिए ताकि ज्यादा विकेट मिल सकें.