वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती थी. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बिना उतरी थीं, जिन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था. शोएब अख्तर ने बताया कि 2011 में उन्होंने शाहिद अफरीदी और वकार यूनुस से झगड़ा किया था और मैच खेलने की इच्छा जताई थी.