बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 के फाइनल में मणिपुर को छह विकेट से हराया शब्बीर खान ने आठ ओवर में मात्र तीस रन देकर सात विकेट लेकर मणिपुर की बैटिंग तहस-नहस की मणिपुर की टीम 169 रन पर ऑलआउट हुई, जिसमें चार बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे