साल 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह का चयन राष्ट्रीय चयन समिति में विवादास्पद था, पर धोनी और कर्स्टन ने जोर देकर उन्हें टीम में रखा गैरी कर्स्टन ने बताया कि युवराज सिंह का चयन आसान नहीं था और इसके लिए चयनकर्ताओं के बीच कड़ी बहस हुई थी युवराज के शानदार अनुभव और प्रदर्शन के कारण धोनी और कर्स्टन उन्हें टीम में शामिल करने के पक्ष में थे