DPL 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से सार्थक रंजन खेल रहे हैं जो सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं सार्थक रंजन ने आठ मुकाबलों में 49.86 की औसत से 349 रन बनाए हैं जिसमें चौकों और छक्कों की भरमार है. सार्थक का लक्ष्य IPL और भारतीय टीम में खेलना है और वह DPL को युवा खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण मंच मानते हैं.