मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने हैदराबाद के खिलाफ 219 गेंदों में 227 रन बनाकर अपना पांचवां दोहरा शतक पूरा किया है सरफराज इस सीजन में फर्स्ट क्लास में दोहरा शतक लिस्ट ए में 150 और टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं सरफराज ने सिद्धेश लाड के साथ 249 रन और सुवेद परकर के साथ 114 रन की साझेदारी की