संजू को एशिया कप के भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन प्लेइंग XI में जगह पक्की नहीं मानी जा रही है. इस बीच संजू ने केरल क्रिकेट लीग में सिर्फ 42 गेंदों में शतक लगाकर कोच्चि ब्लू टाइगर्स को 4 विकेट से जीत दिलाई. संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों के दम पर 237.25 की स्ट्राइक रेट से 121 रनों की पारी खेली.