सचिन ने 16 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और 23 वर्ष की उम्र में कप्तान बने. लगभग 2 कार्यकालों में 25 टेस्ट और 73 वनडे मैचों में IND की कप्तानी की लेकिन टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा. तेंदुलकर के कप्तानी काल में भारत ने 4 टेस्ट और 23 वनडे मैच जीते, जिससे उनकी कप्तानी प्रभावी नहीं मानी गई.