इंडिया ने विशाखापत्तनम टी-20 मैच में पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ एक बल्लेबाज कम उतारने का प्रयोग किया पावर प्ले में इंडिया को शुरुआती विकेट गंवाने की समस्या बनी हुई है और हरभजन सिंह ने संभलकर खेलने की सलाह दी है संजू सैमसन की बल्लेबाजी फॉर्म खराब है, पिछले चार मैचों में उन्होंने कुल चालीस रन बनाए और दबाव में हैं