रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई की, और अगले साल शादी करेंगे. रिंकू ने कोविड के दौरान इंस्टाग्राम पर प्रिया की तस्वीर देखी, जिससे उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. प्रिया सरोज एक सक्रिय राजनेता हैं, जो गांवों में जाकर लोगों की मदद करती हैं और संसद का काम संभालती हैं.