रिकी पोंटिंग ने मिचेल स्टार्क को दुनिया का सबसे मेंटली फिट और वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज बताया है. पोंटिंग के अनुसार स्टार्क के अंदर विकेट लेने की अतृप्त भूख है, जो उन्हें हर मैच में और अधिक खतरनाक बनाती है. स्टार्क ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी में सीम और वोबल सीम जैसी नई तकनीकें शामिल की हैं, जिससे उनकी विविधता बढ़ी है.