रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात हजार रन बनाने से मात्र 115 रन दूर हैं और यह उपलब्धि लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में हासिल कर सकते हैं. जडेजा ने अब तक 360 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.94 की औसत से 6885 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 82 मैचों में 36.00 की औसत से 3564 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन है.