रणजी ट्रॉफी के मैच में मणिपुर के बल्लेबाज लामबम अजय सिंह को गेंद को दो बार मारने के कारण आउट किया गया अजय सिंह ने पारी के 114वें ओवर में मेघालय के आर्यन बोरा की गेंद पर दो बार बल्ला मारा था अंपायर धर्मेश भारद्वाज ने MCC के नियम 34.1.1 के तहत अजय को आउट दिया क्योंकि उन्होंने शॉट लगाने का प्रयास किया