पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के अनुसार केएल राहुल अपने टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में हैं और उनका भविष्य उज्जवल है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 375 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. लॉर्ड्स में राहुल ने शतक जमाया था. शास्त्री ने कहा कि राहुल की सफलता में तकनीकी और मानसिक दोनों सुधारों का महत्वपूर्ण योगदान है. राहुल अपने करियर में कई शतक लगा पाने में सफल रहेंगे.