भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता, जो एशिया में पहली बार है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि भारत की जीत से पाकिस्तान में महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम सबसे अंतिम स्थान पर रही और कोई मैच नहीं जीत पाई थी.