जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी में 65 साल बाद पहली बार सात विकेट से शिकस्त दी है दिल्ली की टीम तीन घरेलू मैचों में चार अंक लेकर ग्रुप डी में आठवीं टीमों में छठे स्थान पर है दिल्ली क्रिकेट की गिरती साख के पीछे संदिग्ध चयन, रणनीति की कमी, कप्तानी और अंदरूनी कलह प्रमुख कारण हैं