राहुल द्रविड़ ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट और वनडे दोनों में 24,000 से अधिक रन बनाए हैं. द्रविड़ ने 1997 में बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के परिणाम को बदलने की इच्छा जताई है उस टेस्ट में भारत 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रनों पर आउट हो गया था और सीरीज बराबर हो गई थी.