पाकिस्तान टीम ने साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में कुल 48 कैच छोड़े और 89 बार मिस फील्डिंग की है टीम ने पिछले साल से अब तक 98 रन आउट के मौके गंवाए जो सभी टीमों में सबसे अधिक है पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कैचिंग क्षमता 81.4 प्रतिशत रही और यह 12 टेस्ट देशों में आठवें स्थान पर है