एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में विश्व का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना है. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में अभी भी सक्रिय रूप से खेल रहे हैं. कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 9,230 रन बनाए हैं, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है.