नेपाल और ओमान ने एशिया/पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर से 2026 टी20 विश्व कप के लिए जगह पक्की कर ली है. नेपाल ने सुपर सिक्स में दो अंक हासिल कर यूएई और कतर के खिलाफ अंतिम गेंद तक रोमांचक मुकाबले जीते. संदीप लामिछाने के पांच विकेटों की मदद से नेपाल ने कतर को दस रनों से हराकर क्वालीफाई किया.