नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एलिस ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुल नौ विकेट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले मिचेल मार्श और एश्टन एगर के नाम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आठ-आठ विकेट का रिकॉर्ड था.