मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में छह विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सिराज ने पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट हासिल किए. वह एजबेस्टन में पांच या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने. सिराज ने इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का कीर्तिमान स्थापित किया.