पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड में भारतीय टीम की लचीलेपन और कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व की सराहना की है. कैफ ने हार के बाद जल्दबाजी से बचने और तीसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 पर भरोसा बनाए रखने पर जोर दिया है. कैफ ने टीम की फ़ील्डिंग को संतोषजनक बताया लेकिन ऋषभ पंत की कमी और जायसवाल के कैच छोड़ने को भी नोट किया.