मिथुन मिन्हास को मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक के बाद बीसीसीआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है मिथुन मिन्हास ने घरेलू क्रिकेट में 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए और 27 शतक जड़े हैं बिन्नी के बाद मिन्हास को भारतीय क्रिकेट प्रशासन के विकास, प्रदर्शन, नवाचार के संतुलन की जिम्मेदारी मिली है.