इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति को तीसरे टेस्ट मैच में अब तक की सबसे बेहतरीन रणनीति बताया. भारत ने भी दूसरे दिन इसी तरह की रणनीति अपनाई थी इसलिए वॉन के अनुसार भारत इस मामले में शिकायत नहीं कर सकता. तीसरे दिन के अंत में क्रॉली की देरी के कारण भारत को केवल एक ओवर फेंकने का मौका मिला, जिससे मेहमान टीम नाराज हुई.