जोश हेजलवुड ने बारबाडोस टेस्ट में सात विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ट्रेविस हेड ने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. हेजलवुड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 13 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले 13वें गेंदबाज हैं. उन्होंने स्टुअर्ट मैकगिल, रे लिंडवाल और मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है.