जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर विदेशी जमीन पर सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 13वां पांच विकेट हॉल पूरा किया, जिससे उन्होंने कपिल देव का 12 पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड तोड़ा. बुमराह ने 47 टेस्ट मैचों में 19.49 की औसत से 215 विकेट लिए हैं, जबकि सभी फार्मेंट में उन्होंने 206 मैचों में 453 विकेट हासिल किए हैं.