भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह ने अपने पिछले इंग्लैंड दौरे से सीखी गई बातों को छोड़कर नई गेंद का अधिकतम उपयोग किया, जिससे सफलता मिली. लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराना बुमराह के लिए गर्व की बात है, जिसे वह अपने बेटे के साथ साझा करना चाहते हैं.