BCB ने महिला टीम की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम के यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की है बीसीबी ने समिति को पंद्रह कार्यदिवसों के अंदर जांच रिपोर्ट और सिफारिशें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है जहांआरा ने टीम मैनेजर मंजरुल इस्लाम पर बिना अनुमति कंधे पर हाथ रखने और असहज करने के आरोप लगाए हैं