भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुलदीप यादव के नेतृत्व में अंतिम सत्र में चार विकेट लेकर अच्छी वापसी की. खराब रोशनी के कारण पहले दिन 81.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 247 रन बना पाया. कुलदीप यादव ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.